बालोतरा पल भर में ध्वस्त हो गई इतनी बड़ी ओवर हेड टैंक
बालोतरा.
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के ग्राम पंचायत भवन जसोल के समीप स्थित वर्षों पुराने जर्जर हाल ओवरहेड टैंक को गुरुवार को सुरक्षा कारणों से गिराया गया। 
प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई में एक मिनट से भी कम अंतराल में धमाके के साथ गिरे ओवर हेड टैंक को लेकर लोग चर्चाओं में व्यस्त रहे।
ग्राम पंचायत भवन जसोल के समीप वर्षों पहले ओवर हेड टैंक का निर्माण करवाया था। इसके जर्जर हाल होने पर कई वर्षों से इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। आबादी क्षेत्र में होने से हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी।
ग्राम पंचायत ने भी इसे हटाने की कई बार मांग की थी। गुरुवार को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेश आगरी प्रशासन व पुलिस के साथ दोपहर 3 बजे यहां पहुंचे। आस-पास के लोगों को इसे गिराने की जानकारी देते हुए उन्हें हटाया।
सुरक्षा को लेकर माकूल इंतजाम किए गए। इसके बाद ठेकेदार ने टैंक के कुछ पिलरों की कटाई कर इसमें बारूद भरा। 
शाम 5 बजे बारूद के तार बैटरी से जोड़ इसे गिराया गया। 1 दिसम्बर को आसोतरा में जर्जर ओवरहेड टैंक गिराया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top