बाड़मेर

शनिवार को एबिवीपी के सभी संगठन मंत्री व् बाड़मेर जिले से प्रमुख कार्यकर्ता सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर वंहा की स्थति को जानेंगे !
एबीवीपी की सामाजिक समरसता विषय पर संगोष्टि कल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर द्वारा सामाजिक समरसता विषय पर संगोष्टि शनिवार प्रात 9:30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित की जायेगी !
संगठन के प्रदेश सहमंत्री नरपतराज मूंढ़ ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर पच्छिम क्षैत्र के संगठन मंत्री संजय पाचपोर इस संगोष्टि में मुख्यवक्ता रहेंगे साथ ही जिले के कई प्रमुख अधिकारी, बाड़मेर नगर के सभी महाविद्यालय , विद्यालय व् छात्रावासों के विद्यार्थी, शहर के प्रबुद्ध वर्ग, संघ के अनुसंगिग संघठनो के पदाधिकारी, शिक्षाविद, विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता, सभी छात्रसंघ पदाधिकारीगण समेत सभी कार्यकर्ता इस संगोष्टि में भाग लेंगे, शुक्रवार को शहर के विभिन्न सरकारी व् गेर सरकारी विद्यालय व् महाविद्यालय, सभी प्रकार के छात्रावासो में एबिवीपी के कार्यकताओ ने सम्पर्क कर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया इस दौरान विभाग प्रमुख विजेंद्र गोदारा, जिला प्रमुख गिरधारीराम सेजु, जिला सह संयोजक विजयसिंह तारातरा व् रमेश माकड़, जिला सह प्रमुख तेजाराम सियोल, जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा, नगर मंत्री डिम्पल सोनी, भगवत किशोर सेंवर, रमेश कुमावत, जीतेन्द्र चौहान, नीलम राठौड़, नगर छात्रा सह प्रमुख तनुजा चारण व् धापू कँवर राठौड़, कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष वीर सिंह राठौड़, सचिव भंवरलाल धुन्धवाल, इकाई अध्यक्ष महेंद्रसिंह हड़वा, भजन विश्नोई, दिनेश विश्नोई, राजीव चौधरी, मगसिंह, इकबाल खान समा समेत कई कार्यकर्ताओ ने सम्पर्क किया !
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें