बैंक शिविरों में बनेंगे पे-पॉइंट
बाड़मेर 
 राज्य सरकार द्वारा राजस्व गांवों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के उद्ेश्य से पे पॉइंट और बीसी बनाए जा रहे है। विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया की सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से शिविर लगाये जा रहे है, जिसमे पे- पॉइंट के लिए आवेदन लिए जायेंगे। इन्ही पे-पॉइंट को बैंक बीसी बनाया जायेगा। 
जिन्हें सरकार द्वारा नि:शुल्क पे पॉइंट मशीन उपलब्ध करवाई जायेगी। चौधरी ने बताया की पान्चाणीयों की ढाणी, कपूरडी, बोथिया जागीर, नागाणा, नागनेशियाँ ढूंढा, उत्तरलाई, नवजी का पाना, बाड़मेर गादान, लालाणीयों की ढाणी, बाड़मेर मगरा, इंडारा, रडवा, सुजाननगर, अणदाणीयों का तला, तिरसिंगडा, आदर्श बस्ती बिशाला, प्रजापतों की ढाणी, गेंहू, लुणु कला, हापों की ढाणी, सुथारों का तला, हाडाला सुथारों का तला, हाज़ाणीयों की ढाणी(केरली), आदर्श महाबार, जान्दुओं की नाडी, सादुलाणीयों का तला, फुसाणीयों का तला, बेरीवाला गांव, डाबली सरा, अभोणीयों का सरा, पूनियों की बस्ती, लूखों का तला, धने का तला, हेमावास, खेमावास, सनुराताल, डूडीयों की ढाणी, राइको की ढाणी से संबंधित राजस्व गाँव के दसवी पास युवा, अटल सेवा केंद्र, पंचायत समिति बाड़मेर में सूचना सहायकों से संपर्क कर सकते है. इसके लिए बैंकों द्वारा 29 नवम्बर मंगलवार से शिविर लगाये जा रहे है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top