समीर और निहारिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
हफ्ते की बात न्यूज, बाड़मेंर
केन्द्रिय विद्यालय संगठन द्वारा केन्द्रिय विद्यालय नम्बर 1 वायुसेना जोधपुर में आयोजित 24 वीं एनसीएससी में जालिपा केन्ट के छात्र समीर जाखड़ और निहारिका जोशी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। 
गौरतलब है कि समीर जाखड़ ने खाद्य पदार्थ व कृषि उत्पादों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव पर अध्ययन किया और निहारिका जोशी ने परम्परागत उपयोग व उनमें बदलाव के कारण समस्याओं पर अनुसंधान किया। इन दोनों ने जिले में कृषि व उनकी ज्वलंत समस्याओं पर डाटा संग्रहण व उनका निवारण भविष्य में संभावनाओं पर कार्य किया। इनको जिला कलेक्टर बाड़मेर सुधीर शर्मा व विद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोज डबाच द्वारा भरपुर प्रशंसा की गई। एवं इनके साथ इनको प्रोत्साहित करने वाले शिक्षक हुकमाराम टीजीटी बायोलोजी तथा दीपक कुमार टीजीटी विज्ञान को भी बधाई दी। इस दौरान कमलेश कुमार डबरिया, बबलूसिंह यादव तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top