दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 से
बाड़मेर ।
ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए 14 अक्टूबर शुक्रवार से दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर ग्रामीण एवं बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जानियाना एवं पारलू, बायतू मंे बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालांे की ढाणी,सिणधरी मंे दांखा एवं धनवा, सिवाना मंे मेली एवं कुशीप, चौहटन मंे तारातरा एवं तारातरा मठ, शिव मंे मुंगेरिया एवं बालासर, धोरीमन्ना मंे अरणियाली एवं चैनपुरा, पाटोदी मंे बडनावा जागीर एवं नयापुरा, कल्याणपुर मंे अराबा चौहान एवं डोली, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी एवं डाबड़, गिड़ा मंे चीबी एवं चिडि़या, रामसर मंे अभे का पार एवं सुराली, गडरारोड़ मंे बांडासर एवं तामलोर, सेड़वा मंे केकड़ एवं शेरपुरा, धनाउ मंे आलमसर एवं दीनगढ़ तथा समदड़ी मंे मजल एवं कोटड़ी ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।
एडोप्टर्स को शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देशः
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर समस्त एडोप्टर्स को दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे मंे उपस्थित होकर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारण एवं सत्यापन के लिए लंबित शिकायतांे एवं परिवेदनाआंे का शत-प्रतिशत निस्तारण तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें