बाड़मेर भाजपा और भाजयुमो ने प्रधानमंत्री मोदी का मनाया जन्म दिवस 
बाड़मेर.
भाजपा बाड़मेर शहर मण्डल की ओर से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 66 वां जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह, जिला महामंत्री बालाराम मूढ, कैलाश कोटडिय़ा, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद् बाड़मेर मदन चंडक, बाड़मेर शहर मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया की मौजूदगी में शनिवार सुबह नौ बजे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछ शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इन्हें फल वितरित किए। प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की। स्वच्छ भारत अभियान के तहत तिलक बस स्टेण्ड के बाहर सफाई की। जोगियों की दड़ी विद्यालय, कच्ची बस्ती में फल वितरित किए। जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने कहा कि छात्र ईमनादारी से बढ़-लिख व कामयाब होकर देश-समाज की सेवा करें। जिला संयोजक आईटी विभाग जितेन्द्र मालू ने मोदी मोबाइल एप्प के महत्व की जानकारी देते हुए इसे डाउनलोड कर आमजन को इससे जोड़ा।
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर फल वितरण व स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाये : सहारण
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के छात्र संघ अध्यक्ष वियजराज सहारण ने अस्पताल में फल वितरण किए और सभी मरीजो के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। और इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए रेलवे ओवर ब्रिज के लगे संकेतो पर पोस्टरो को हटा कर साफ़ किए और छात्र शक्ति से आह्वान किया कि खतरनाक मोड़ और पुलियों के संकेतो पर पोस्टर चिपकाकर अमानवीय व्यवहार का प्रदर्शन ना करे। साथ ही छात्रशक्ति को बताया कि रात्रि में संकेत ना दिखने से दिन ब दिन दुर्घटनाऍ बढ़ती जा रही है
इस दौरान ABVP के छात्रनेता प्रमोद चौधरी , भजन बिशनोई, सुरेश डऊकिया, राजू खोथ, अरविन्द जाखड़, महेश बेनीवाल, श्रीराम लेघा, जोगेन्द्र सहारण, धर्मेश पुनिया, ओमप्रकाश माचरा, कपिल थोरी, रामकिशन चौधरी, नारायण जाणी, जगदीश जाखड़, करण गोदारा और कई छात्रनेता मौजद रहे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top