बीकानेर में सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान हादसे में तीन श्रमिकों की मौत
बीकानेर।
राजस्थान के बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में सैफ्टी टैंक की सफाई करने के दौरान तीन सफाई कर्मियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से श्रमिकों की मौत हुई है। तीनों बारी-बारी से टैंक में उतरे और अंदर ही दम तोड़ दिया।
फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने टैंक की छत को तोड़ा और फिर तीनों को बाहर निकालकर पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत से श्रमिकों के परिजनों में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आक्रोश है और पीबीएम में भीड़ जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बीकानेर की आरसीपी कॉलोनी निवासी मूलचंद, महावीर और विक्रम नामक मजदूर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में वुलन की एक फैक्ट्री में सैफ्टी टैंक की सफाई करने गए थे। 
पहले एक श्रमिक टैंक में उतरा और बाहर नहीं आया तो दूसरा टैंक में उतर गया। इसके बाद तीसरा भी अंदर चला गया। टैंक काफी गहरा था और अंदर जहरीली गैस होने से तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह पहले मौके पर पहुंचे और फिर पीबीएम पहुंच गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top