अधिकाधिक लोगो को कौशल विकास से जोड़ेः शर्मा
बाड़मेर।
कौशल विकास से अधिकाधिक लोगांे को जोड़ने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए। सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे भी नियमित रूप से रोजगार शिविरांे का आयोजन कर युवाआंे को विभिन्न टेªडस मंे प्रशिक्षण दिया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले के जिन क्षेत्रांे मंे युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ने के लिए नए ट्रेडस मंे प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इस बारे मंे उनको अवगत कराया जाए ताकि राज्य सरकार ने नए ट्रेड खोलने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने सीमावर्ती क्षेत्र शिव, गडरारोड़, रामसर, चैहटन मंे रोजगार शिविर लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के लोगांे को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने सीमावर्ती क्षेत्र मंे आयोजित होने वाले रोजगार शिविरांे के लिए सहयोग करने का भरोसा दिलाया। आदिल भाई ने हस्तशिल्प डिजाइन संबंधित प्रशिक्षण प्रारंभ करने की जरूरत जताई। इस दौरान कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक गौतम माथुर ने जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर चल रही प्रशिक्षण संबंधित गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि चवा, पचपदरा, सेड़वा मंे प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाले है। उन्हांेने बताया कि विभिन्न ट्रेडस मंे प्रशिक्षण के लिए आठ विभागांे से अनुबंध किया गया है। बैठक के दौरान विभिन्न संस्थाआंे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top