समाज सेवा का बीड़ा उठाना महान कार्यः बिड़ला
बाड़मेर।
‘समाज सेवा का बीड़ा उठाना महान कार्य है। इसकी शपथ लेना तो सरल है, लेकिन निभाना बेहद कठिन । शपथ लेना साधना करने जैसा है। समाज सेवा एक प्रकार से कांटो का ताज है। समाज में सर्वसम्मति से चुनाव हुए, सफलता का यह पहला मापदंड है। मिलजुल कर समाज का विकास करें, इसी से ही नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी।’यह बात मुख्य अतिथि श्याम सुंदर बिड़ला ने बुधवार को महेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि समाज का पूर्ण कर्तव्य से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने इस दौरान ‘संयम को तिल तिल जलाकर रखना चाहिए’ गीत की भी प्रस्तुति दी।
शपथ ग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा, सचिव दाऊलाल मूंदड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतनलाल पी पुंगलिया, उप सचिव राजेश डागा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तापड़िया, उपाध्यक्ष हंसराज बिड़ला, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र मूथा, संगठन मंत्री मनोहर तापड़िया, भवन निर्माण प्रमुख भरत मूंदड़ा, व्यवस्थापक हेमंत कपूरिया, सांस्कृतिक मंत्री जीतेन्द्र डांगरा, प्रचार मंत्री राजेश भूतड़ा, सदस्य रतनलाल पूंगलिया, उकारचंद चंडक, भंवरलाल भूतड़ा, राजेन्द्र धूत, देवीप्रसाद बाहेती, जगन्नाथ राठी, जुगलकिशोर जाजू, सूरजप्रकाश राठी को मुख्य अतिथि श्याम सुंदर बिड़ला ने कार्यक्रम अध्यक्ष कमल किशोर चंडक, विशिष्ठ अतिथि अमृतलाल मूंदड़ा, सोहनलाल मूंदड़ा, गिरधारीलाल चंडक आदि उपस्थित महेश्वरी समाज बंधुओं की उपस्थिति में शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने शपथ अनुसार महेश्वरी समाज का विकास करने की बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में डिस्काम के पूर्व अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश चंडक ने मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि मंचासीन अतिथियों ने समाज सेवा के क्षेत्र में पहले ही कई महत्वपूर्ण कार्य किए है, जिनकी हमेशा सराहना होती है। समारोह को कार्यक्रम अध्यक्ष कमल किशोर चंडक, विशिष्ठ अतिथि अमृतलाल मूंदड़ा, सोहनलाल मूंदड़ा, गिरधारीलाल चंडक ने भी संबोधित कर समाज विकास के लिए आगे बढ़ने का आहान किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा जो कि बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष भी है, जिसमें नेत्र ज्योति अस्पताल, सेवा सदन, श्री भगवती गौशाला एवं गौ विज्ञान केन्द्र संचालित है, जिसमें वे निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा ने इस अवसर पर मंचासीन व उपस्थित महेश्वरी समाज के बंधुओं का आभार प्रकट किया कि उन्होंने जो जिम्मा उनके कंधों पर सौंपा है वे बखुबी इस जिम्मेदारी को सभी के सहयोग से निभाएंगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top