वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को किया जागरूक
बाड़मेर
दी बाड़मेर सेन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक द्वारा नाबार्ड के वित्तीय समावेषन कोष से संचालित वित्तीय साक्षरता षिविर का आयोजन बुधवार को ग्राम पंचायत हाथमा एवं इन्द्रोई में किया गया। राजस्थान लोक कला मण्डल के सचिव पुष्कर प्रदीप ने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले 10 दिनों से जिले के बाड़मेर एवं रामसर ब्लाॅक की चयनित ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा हैं इसी कड़ी में बुधवार को प्रातः हाथमा ग्राम पंचायत एवं सांयकालीन षिविर में इन्द्रोई में वित्तीय जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। इन्द्रोई में आयोजित षिविर में सोसायटी अध्यक्ष किस्तुराराम चैधरी की अध्यक्षता एवं समाजसेवी सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारी जुझारसिंह राठौड़ के मुख्यआतिथ्य में वित्तीय साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया जिसमें सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में षिक्षा विभाग से भानुसिंह महेचा उपस्थित थे। षिविर में सर्वप्रथम संस्थान की टीम द्वारा वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई जिसके तहत बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बचत खाता, अटल पेंषन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भामाषाह योजना, सुकन्या योजना, जनधन योजना आदि योजनाओं के बारे में सन्दर्भ व्यक्ति भानुसिंह एवं देवेन्द्र माली द्वारा जानकारी प्रदान की गई एवं सोसायटी अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित योजनाआंे के बारे में बताया गया। अंत में समाजसेवी जुझारंिसह राठौड़ ने बैंक द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं सरलता से खाते खुलने की प्रक्रिया का स्वागत किया मगर ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा श्रमिकों के खातों को आधार से लिंक नहीं करने के कारण अभी तक उनका भुगतान संभव नहीं हो पाया हैं जिसके कारण से पिछले 8 माह से नरेगा श्रमिक भुगतान को तरस रहे हैं जिसकी षिकायत बार-बार उच्चाधिकारियों से करने पर भी समाधान नहीं निकला जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए दी बाड़मेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. बाड़मेर के अधिषाषी अधिकारी किषोर शर्मा से बात की गई तो उन्होने तुरन्त ही इसके समाधान के निर्देष प्रदान कर समस्या का समाधान किया गया। इसी तरह हाथमा में भी सरपंच अमरसिंह राव की अध्यक्षता में वित्तीय जागरूकता षिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया दोनो षिविरों में सैकड़ो की संख्या मंे ग्रामीण एवं विद्यालयी छात्र उपस्थित थे इसके अलावा व्यवस्थापक लक्ष्मणसिंह डऊकिया, पदमाराम प्रधानाचार्य रमेष कुमार, राणसिंह भदरू, देवीसिंह भदरू, गजेसिंह इन्द्रोई, सुरेन्द्रसिंह, रहमान खां, गनीखां सहित सैकड़ों की संख्या में इन्द्रोई तथा हाथमा के ग्रामीण षिविर में उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top