जैसलमेर माॅडल स्कूल में सामाजिक विज्ञान मेला हुआ आयोजित 
जैसलमेर 
राजस्थान माध्यमिक षिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देषन में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल, जैसलमेर में बुधवार को जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोकतंत्र की भूमिका विषय पर वाद विवाद एवं प्रोजेक्ट वर्क प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह भाटी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल पोकरण, फतेहगढ एवं जैसलमेर के कुल इक्कीस छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय मेले में भाग लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता अन्तर्गत जितेन्द्र सिंह पक्ष एवं साक्षी गांॅधी विपक्ष माॅडल स्कूल पोकरण ने प्रथम स्थान, सपना शर्मा पक्ष एवं भूपेन्द्र धरा विपक्ष माॅडल स्कूल, जैसलमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रोजेक्ट वर्क में प्रथम स्थान पर तुषार टावरी, पोकरण, द्वितीय श्यामवीर व गोविन्द सिंह, जैसलमेर एवं करणीपाल, ललिता व रवि चारण, फतेहगढ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत विजेता प्रतिभागियों के विषय क्रमषः हाईड्रो प्रोजेक्ट, आधुनिक एवं प्राचीन जीवन शैली एवं फ्यूचर स्मार्ट सिटी इन इंडिया रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन निर्णायक संजीव गेंवा, बषीलाल सोनी एवं प्रोजेक्ट वर्क में देउराम व डाॅ. उमेष शर्मा द्वारा किया गया। मंच संचालन सत्यप्रकाष महेचा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंॅगे एवं विजेता रहे विद्यार्थी 29 अगस्त को माॅडल स्कूल देवगढ जिला राजसमंद में आयोजित राज्य स्तरीय मेले में भाग लेेगे। जिला स्तरीय मेले में बाबूलाल सैन, महेन्द्र सिंह शेखावत, वागाराम, सवाई सिंह, सुमन, रंजना व्यास द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए राज्य स्तरीय मेले में उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु विजेताओं को आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top