जैसलमेर भारत विकास परिषद ने किया गया गुरूओं का अभिनन्दन 
जैसलमेर।
भारत विकास परिषद द्वारा गुरू षिष्य परम्परा को जीवन्त बनाये रखने के उदेष्य से प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत इस गुरू पूर्णिमा पर शुरू किये गये अभिनन्दन समारोह की कड़़ी में शनिवार सुबह राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा में गुरू सम्मान समारोह आयोजन किया गया।
प्रकल्प प्रभारी सुरेष हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शाला प्रधान मनीष दवे द्वारा भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का तिलक लगा स्वागत किया गया।
शाला प्रधान दवे ने कहा कि आज के दौर में ऐसे कार्यक्रमों की महती आवष्यकता है। शाखा सचिव आनन्द जगाणी ने भारत विकास परिषद के इतिहास व उददेष्य की जानकारी देते हुए कहा कि युवा पीढी को सांस्कृतिक एवं अपनी परम्पराओं के प्रति जागरूक करना परिषद का लक्ष्य है। जिलाध्यक्ष अरूण बल्लाणी, शाखाध्यक्ष गोपीकिषन मेरा, सचिव लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, बृजवल्लभ पुरोहित बैंक प्रबन्धक, ओम प्रकाष केवलिया, कोषाध्यक्ष महेष वासु द्वारा विद्यालय के प्रतिभाषाली छात्रों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुकेश हर्ष ने निर्देषन में सम्पन्न आयोजन में विद्यालय के 21 अध्यापक/अध्यापिकाओं का परिषद द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। छात्रो द्वारा गुरूओं का चरण स्पर्ष कर आषीर्वाद लिया गया। इस दौरान सभी को माता पिता गुरूजनों एवं हमारी परम्पराओं के सम्मान व धुम्रपान नही करने की शपथ दिलाई गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top