मौसमी बीमारियो की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करेंः शर्मा
बाड़मेर शहर के आसपास की सड़को के किनारे डाले गए कचरे एवं मलबे को हटाने के निर्देश
बाड़मेर।
चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें। इसके लिए पूर्व मंे तैयारी करने के साथ चिकित्सालयांे मंे पर्याप्त मात्रा मंे आवश्यक दवाइयांे की व्यवस्था की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बारिश के दौरान शहर के निचले हिस्सांे एवं कच्ची बस्तियांे मंे पानी भराव जैसी समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे मंे संबंधित विभाग समस्त तैयारियां पूर्ण करके रखें। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर के समस्त इलाकांे मंे नालांे की समुचित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,ताकि बारिश के दौरान नाले ओवरफ्लो होने से कच्ची बस्तियांे मंे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर के अरिहंतनगर एवं आसपास के अन्य इलाकांे मंे सड़कांे के किनारे डाले गए कचरे एवं मलबे को भी हटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए। बैठक मंे रूडिप के अधिशाषी अभियंता को शहर मंे बकाया कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट को आरोग्य राजस्थान मंे अपेक्षित प्रगति लाने एवं आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे के कार्य की नियमित मोनेटरिंग करने को कहा गया। जिला कलक्टर ने सिणधरी चैराहे एवं इससे आगे चैहटन रोड़ तक सड़क के मीडियेटर पर उगी झाड़ियांे एवं मिटटी को हटवाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए गए है कि कोई भी प्रकरण निरस्त करने से पूर्व जिला कलक्टर की अनुमति लेनी होगी। अनुमति के बगैर किसी भी प्रकरण को निरस्त नहीं किया जाए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने एवं सफाई व्यवस्था संबंधित परिवेदनाआंे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जोधाराम, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top