पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव निर्वाचन लोक सूचना जारी
बाड़मेर।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव अगस्त 2016 हेतु पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं पंच चुनाव हेतु निर्वाचन की लोक सूचना जारी की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि जिले में पंचायत समिति गुडामालानी के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15, कल्याणपुर पंचायत समिति के पंचायत सर्किल सरवडी में सरपंच, पंचायत समिति बाडमेर के पंचायत सर्किल मारूडी में पंच वार्ड संख्या 4, पंचायत सर्किल कवास में पंच वार्ड संख्या 8, पंचायत समिति शिव के पंचायत सर्किल बलाई में पंच वार्ड संख्या 3, चैहटन पंचायत समिति के पंचायत सर्किल जैसार में पंच वार्ड संख्या 7, पंचायत समिति समदडी के पंचायत सर्किल खेजडीयाली में पंच वार्ड संख्या 4, कल्याणपुर पंचायत समिति के पंचायत सर्किल डोलीकला में पंच वार्ड 3, सेडवा पंचायत समिति के पंचायत सर्किल बोली में पंच वार्ड संख्या 6, सिवाना पंचायत समिति के पंचायत सर्किल काठाडी में पंच वार्ड संख्या 8, गुडामालानी पंचायत समिति के पंचायत सर्किल मालपुरा में पंच वार्ड संख्या 6, चैहटन पंचायत समिति के पंचायत सर्किल मते का तला में पंच वार्ड संख्या 5, पंचायत सर्किल केलनोर के पंच वार्ड संख्या 4 तथा गडरारोड पंचायत समिति के पंचायत सर्किल जैसिन्धर स्टेशन में पंच वार्ड संख्या 7 के उप चुनाव हेतु निर्वाचन लोक सूचना जारी की गई है।
उन्होने बताया कि पंचायत समिति गुडामालानी के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 में एक सदस्य के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र उपखण्ड मजिस्टेªेट गुडामालानी रिटर्निग आफिसर या सहायक रिटर्निग आॅफिसर तहसीलदार गुडामालानी पंचायत समिति कार्यालय गुडामालानी पर 25 जुलाई के अपश्चात् किसी भी कार्य दिवस को 11.00 बजे से पूर्वान्ह 3.00 बजे के मध्य अभ्यर्थी द्वारा व्यक्तिशः परिद्त्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए पंचायत समिति कार्यालय गुडामालानी पर 26 जुलाई को पूर्वान्ह 11.00 बजे से लिये जाएगें। 27 जुलाई को अपरान्ह 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। यदि आवश्यक हुआ यानि चुनाव लडे जाने की दशा में 5 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे के मध्य पूर्वोक्त निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट पंचायत या पंचायतों के मुख्यालयों पर निश्चित मतदान बूथों पर मतदान होगा तथा मतों की गणना 7 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे से पंचायत समिति कार्यालय गुडामालानी पर की जाएगी।
इसी प्रकार कल्याणपुर पंचायत समिति के पंचायत सर्किल सरवडी में सरपंच, पंचायत समिति बाडमेर के पंचायत सर्किल मारूडी में पंच वार्ड संख्या 4, पंचायत सर्किल कवास में पंच वार्ड संख्या 8, पंचायत समिति शिव के पंचायत सर्किल बलाई में पंच वार्ड संख्या 3, चैहटन पंचायत समिति के पंचायत सर्किल जैसार में पंच वार्ड संख्या 7, पंचायत समिति समदडी के पंचायत सर्किल खेजडीयाली में पंच वार्ड संख्या 4, कल्याणपुर पंचायत समिति के पंचायत सर्किल डोलीकला में पंच वार्ड 3, सेडवा पंचायत समिति के पंचायत सर्किल बोली में पंच वार्ड संख्या 6, सिवाना पंचायत समिति के पंचायत सर्किल काठाडी में पंच वार्ड संख्या 8, गुडामालानी पंचायत समिति के पंचायत सर्किल मालपुरा में पंच वार्ड संख्या 6, चैहटन पंचायत समिति के पंचायत सर्किल मते का तला में पंच वार्ड संख्या 5, पंचायत सर्किल केलनोर के पंच वार्ड संख्या 4 तथा गडरारोड पंचायत समिति के पंचायत सर्किल जैसिन्धर स्टेशन में पंच वार्ड संख्या 7 के उप चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग अधिकारी को अभ्यार्थी द्वारा व्यक्तिशः 1 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे पूर्वान्ह से 11.00 बजे पूर्वान्ह के मध्य संबंधित पंचायत केन्द्रों पर परिदत्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्वाक्त तारीख और स्थानों पर पूर्वान्ह 11.30 बजे से लिए जाएगेें। अपरान्ह 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी तथा निर्वाचन लडे जाने की दशा में 5 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे के मध्य संबंधित पंचायत मुख्यालय पर निर्धारित बूथों पर मतदान होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top