बाड़मेर। 4 महीने से आया नहीं पानी, पहुंचे कलेक्ट्रेट, फोड़ी मटकिया
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. बारिश के दौर में भी लोग पीने के पानी को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं। 
पाीन की किल्लत के चलते बुधवार को वार्ड संख्या 18 के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के अनुसार जलदाय विभाग को बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. अब लोगों का सब्र टूट गया. आखिर विरोध प्रदर्शन के लिए घरों से निकलकर सड़कों पर आग गए.
महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मटकियां फोड़कर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया. गौरतलब है वार्ड संख्या 18 गांधी नगर में पिछले चार महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. लोगों को प्राइवेट टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं. इसी वजह से बुधवार को स्थानीय महिलाओं कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. साथ ही महिलाओं ने चेतावनी दी है की जल्द पेयजल व्यवस्था को सुचारू नहीं किया तो वह कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top