बाड़मेर पेंशन समस्याओ के समाधान को 25 जुलाई से लगेंगे शिविर 
बाड़मेर।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सभी जिलों की प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर 25 जुलाई से 5 अगस्त, 2016 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने जिला कलक्टरांे को पत्र लिखकर इसकी क्रियान्विति करने को कहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन के मुताबिक मुख्य सचिव के निर्देशानुसार समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर शिविरों में भामाशाह योजना संबंधित कार्यों का प्रचार प्रसार करने के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध मेें प्राप्त समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविरों में समस्त पेंशनरों की पंचायतवार एवं ग्रामवार सूची शिविर में उपलब्ध कराने के साथ सभी निरस्त की गई एवं रोकी गई पेंशन की पंचायतवार तथा ग्रामवार सूची शिविर में उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि पेंशन के संबंध में कोई आपत्ति हो तो दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही पात्रता की जांच तथा सत्यापन किया जा सकेगा। शिविर में पेंशन संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों एवं आपत्तियों का निस्तारण 7 दिवस में आवश्यक रूप से करने तथा प्राप्त शिकायत तथा आपत्तियोें के निराकरण के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top