मानवेन्द्र सिंह कल से विधानसभा क्षैत्र के दौरे पर
बाड़मेर
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह गुरूवार से विधानसभा क्षैत्र शिव के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसुनवाई एंव कई योजनाओं का लोकापर्ण करेगें ।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक कल गुरूवार को प्रातः 10 बजे भाचभर में आगनवाड़ी केन्द्र के भवन का लोकापर्ण कर आम जनता से रूबरू होकर उनकी जन सुनवाई करेगी । विधायक 10.30 बजे तहसील रामसर में ग्रामीणों की समस्याओं की जन सुनवाई कर निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेगें उक्त जन सुनवाई में उपखण्ड अधिकारी रामसर एंव ब्लांक के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेगी । उसके पश्चात 2बजे तहसील गडरारोड़ में जन सुनवाई करेगें। उसके बाद 4 बजे जैसिन्धर गांव में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित जीएलआर एवं अन्य पेयजल की स्कीमो का लोकापर्ण करेगी व साथ ही जन सुनवाई करेगें ।उसके पश्चात विधायक साय 5 बजे रामदेव मन्दिर में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें । विधायक शुक्रवार को 11 बजे कोटड़ा गांव में रामपुरा से कोटड़ा पाईप लाईन को लोकापर्ण करेगें एंव जन सुनवाई करेगें इसके बाद 12 बजे मुगेरिया में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें। 1 बजे हाथीसिंह का गांव व जसे का गांव में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें। इसी दिन 2 बजे गूंगा में प्रजापतों के छात्रावास मे विधायक कोष से निर्मित भवन का लोकापर्ण कर आम ग्रामीणों की समस्या सुनेगे। उसके पश्चात विधायक 4 बजे ग्रंाम पंचायत राजडाल के मुख्यालय देवका में जन सुनवाई करेगें । इसी तरह विधायक 18 जुन को लालसों की ढाणी एंव बिस्सु मे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगें । उसके पश्चात 11 बजे धारवीखुर्द 12 बजे धारवीख्ुार्द 1.30बजे लगों की ढाणी 2.30 बजे चोचरा 3.30 बजे आंरग एंव 5 बजे भीयांड़ में जन सुनवाई करेगे। उक्त जन सुनवाई में उपखण्ड अधिकारी शिव,विकास अधिकारी शिव,तहसीलदार शिव एवं अन्य ब्लंाक स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी साथ रहेगी । विधायक 19 जून को प्रात 11 बजे पंचायत समिति रामसर की साधारण सभा की बैठक में भाग लेगें उसके उसके पश्चात 2 बजे बाड़मेर मुख्यालय पर अपने कार्यालय में समस्त कार्यकर्ताओं एंव ग्रामीणो की जन सुनवाई करेगें। विधायक 20 जुन को उपखण्ड मुख्यालय शिव में आम जन सुनवाई करेगें जिसके उपखण्ड स्तर कर समस्त विभागो के अधिकारीगण उपसिथत रहेगें । इसके पश्चात विधायक 21 व 22 जुन को जैसलमेर जिले का भ्रमण कर कार्यकताओ से रूबरू होगें ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top