बाड़मेर में रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का कर्मचारी
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवाार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक कार्रवाई में बिजली विभाग का एक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.
मालमा सिवाना के बिजली विभाग से जुड़ा है. यहां जोधपुर एसीबी टीम ने कार्यवाही करते हुए कार्मिक श्यामलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। 
जानकारी अनुसार श्यामलाल ने यह राशि विभाग के सहायक अभियंता के इशारे पर ली. परिवादी समदड़ी निवासी हिम्मतमल की शिकायत पर जोधपुर एसीबी इन्स्पेक्टर राजेंद्रसिंह चारण के नेतृत्व कार्यवाही अंजाम दिया गया. डिस्कॉम विजिलेंस द्वारा विद्युत चोरी के एक मामले में 25 हजार मांगे गए थे जिस पर 15 हजार परिवादी ने पहले ही दे दिए थे.
एसीबी में शिकायत बाद बुधवार को परिवादी 10 हजार लेकर सहायक अभियंता सत्य प्रकाश त्रिवेदी को देने के लिए पहुंचा लेकिन वो आज किसी कार्यवश बाड़मेर गया हुआ था. सहायक अभियंता इशारे पर श्यामलाल ने यह रिश्वत राशि ली जिसे एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाड़मेर से आरोपी सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार कर सिवाना लाने के लिए टीम रवाना हो गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top