बाड़मेर कलक्टर ने किया अन्नपूर्णा भंडार का अवलोकन
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा शुक्रवार को विशाला ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भंडार का अवलोकन किया। उन्हांने ग्रामीणां को अन्नपूर्णा भंडार योजना के बारे में जानकारी दी।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विशाला ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकानदार मोहित जोशी की ओर से संचालित अन्नपूर्णा भंडार का अवलोकन किया। उन्हांने बिक्री के लिए उपलब्ध कराई वस्तुआें के बारे में जानकारी ली। उन्हांने ग्रामीणां को बताया कि अन्नपूर्णा भंडारां के जरिए राज्य सरकार ने उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं आमजन को बाजार मूल्य से कम कीमत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक 17 अन्नपूर्णा भंडार प्रारंभ हो चुके है। साथ ही आगामी 15 अगस्त 2016 से पहले 205 स्थानां पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। इस दौरान जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबंधक नवीन रिजवानी भी उपस्थित थे। जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने अन्नपूर्णा भंडार संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
क्या उपलब्ध होगा अन्नपूर्णा भंडार मेंः 
अन्नपूर्णा भंडार में उपभोक्ताओं को लगभग 45 तरह की केटेगरी में लगभग 145 से अधिक प्रकार के उत्पाद खाद्य तेल, घी, दालें, गुड, मसाले, विभिन्न किस्म का आटा जैसे मैदा, बेसन, सूजी, अचार, सॉस, आचार, गुड, बिस्किट, टेल्कम पाउडर, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, हेयर ऑयल, साबुन, डिटर्जेन्ट, शैम्पू, टूथपेस्ट, पेन, नोट बुक, बल्ब, माचिस, चप्पल, फिनायल, टॉयलेट क्लीनर्स सहित कई वस्तुएं उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top