झालावाड़ कलक्टर ने विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिये की अनूठी पहल 
जयपुर।  
झालावाड़ जिले के मण्डावर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की प्रेरणा से आगामी सत्र में विद्यालय का छात्र नामांकन बढ़ाने के लिये एक अनूठी पहल की है। मण्डावर गांव में अधिकांश घर मजदूरों के हैं। वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते। जब शिक्षक उनसे मिलने का प्रयास करते हैं तो मजदूर तथा उनके परिवार के बड़े सदस्य दिन में घर में नहीं मिलते हैं। इसलिये शाला परिवार ने जिला कलक्टर की प्रेरणा से रात्रि सम्पर्क योजना बनाई। इसके तहत शिक्षकगण प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म तथा स्लाईड दिखाकर गांव के मजदूरों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें। प्रोजेक्टरों के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय द्वारा मनाये जा रहे प्रवेशोत्सव एवं विद्यालय में बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिये की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। शिक्षकों की इस पहल का मजदूर अभिभावकों पर अच्छा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा है और वे अपने बच्चों को स्कूल में भेजने के लिये नामांकन करवा रहे हैं। साथी स्कूल चल योजना के तहत प्रत्येक नव-नामांकित बच्चे को पहले से ही स्कूल में पढ़ रहे बड़ी कक्षाओं के बच्चों से जोड़ा जायेगा जो नव-नामांकित बच्चों को प्रतिदिन अपने साथ स्कूल लेकर आयेंगे तथा स्कूल में भी उनका ध्यान रखेंगे। प्रवेशोत्सव का पहला चरण 26 अपे्रल से आरम्भ हो गया है जो कि 10 मई तक चलेगा। दूसरा चरण 21 जून को स्कूल खुलने से आरम्भ होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top