बाड़मेर टेंडर प्रक्रिया का सरपंच करेंगे बहिष्कार, सोपा ज्ञापन 
बाड़मेर। 
सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर की बैठक सरपंच संघ की बैठक स्थानीय महावीर पार्क में आयोजित हुई। जिला प्रवक्ता हिंदूसिंह तामलोर ने बताया की बुधवार को महावीर पार्क में सरपंच संघ की जिला स्तरीय बैठक में टेंडर प्रकिया को निरस्त करने की मांग को लेकर एवं बीएसआर दरो पर काम करवाने की माँग पर संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर महावीर पार्क में सरपंच संघ के बैनरतले आयोजित हुई।  
इस बैठक में जिले भर के सरपंचो ने सरकार की टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष नाथूराम जांगिड़ एव जिला प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की राजस्थान प्रदेश सरपंच संघ के आव्हान पर सरकार द्वारा सरपंचो की मांगे नही माने जाने एव सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना में जब तक बिना टेंडर प्रक्रिया के बीएसआर दरो सामग्री क्रय करने के आदेश नही जारी किए जाते तब तक सरपंच संघ बाड़मेर निविदा प्रकिया का बहिष्कार करेगा। 
सरपंचो ने जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी को बुधवार को ज्ञापन दिया और इस दौरान जिले भर के सरपंच आये हुए थे।  ज्ञापन देने के दौरान सरपंच हनुमान बेनीवाल, शाकर खान, नाथूराम जाँगिड़, मगराज गोदारा, मोहमद खान, बाबूलाल खुडासा, मोहनलाल सोनी, नरपत सिंह आकोड़ा, मनोहर सिंह राजबेरा, घेवर चन्द जैन, गोरखा राम, मुला राम सैन, मुला राम बेनीवाल, जगदीश ढाका, हनुमान उदासर, रणजीत कुमार आटी, रहमान खान, कंवराराम, शंकरलाल नोसर, बचू खान, अल्फ खान, रामचन्द्र उड़ासर, मदनलाल भलीसर, जगमाल राम सुदाबेरी, हेमंतकुमार, अनोप सिंह हड़वा, जेठाराम सनावड़ा सहित सरपंचगण उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top