बाड़मेर विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाएंः चौधरी 
सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा कर अधिकारियांे को दिए निर्देष
बाड़मेर।
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। गुणवत्ता के साथ कार्य जनोपयोगी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार शाम को जिला कलक्टर कार्यालय मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी मंे विभिन्न विभागांे की ओर से अब तक करवाए गए विकास कार्याें की समीक्षा की। इस दौरान सांसद चैधरी ने कहा कि विकास कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने इसके लिए उपखंड अधिकारी बायतू को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मंे विकास अधिकारी को विलेज डवलपमेंट प्लान आगामी 15 दिन मंे बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया। सांसद ने कहा कि सड़कांे का निर्माण करवाने से पूर्व अंडरग्राउड विद्युत एवं पानी की पाइप लाइनांे के साथ टेलीफोन लाइन बिछा दी जाए। ताकि बाद मंे सड़कांे को तोड़ना नहीं पड़े। समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक करवाए गए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को जोगासर मंे सब सेंटर निर्माण, अस्पताल का आधुनिकीकरण एवं इंटरलाकिंग करवाने तथा वाटर डेम के कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह स्कूलांे मंे आवश्यकता के अनुरूप शौचालय निर्माण करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। वहीं बायतू भोपजी मंे धोरे के सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल को पौधारोपण करवाने को कहा गया। इसके अलावा बायतू मंे बस स्टेण्ड निर्माण, स्टेडियम विस्तार एवं खेल मैदान,नाली निर्माण, जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने तथा ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाने पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया कि कार्यों को समय पर पूर्ण करवाने के साथ नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाआंे संबंधित पेम्पलेट प्रकाशित करवाकर आमजन को वितरण करने के भी निर्देश दिए। ताकि अधिकाधिक लोगांे तक इन योजनाआंे की जानकारी मिल सके। समीक्षा बैठक मंे बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनवीरसिंह, सरपंच बायतू भोपजी आसूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top