अब लिखना होगा दस्तावेजो पर हस्ताक्षर के साथ नाम एवं पद
बाड़मेर 
राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फील्ड में कार्यरत सभी कार्मिकों द्वारा राजकीय कत्र्तव्य के निर्वहन के दौरान पे्रषित पत्रों, टिप्पणी, नोट एवं अन्य दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर के नीचे अपना पूरा नाम, दिनांक एवं पद नाम आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश जारी किए हैं। परिपत्र में बताया गया है कि शासन तंत्र के सभी स्तरों पर पारदर्शिता लाने, पहचान एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने की दृष्टि से यह आवश्यक है। समस्त राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी राजकीय पत्र व्यवहार करते समय पत्र पर अपने हस्ताक्षर के नीचे तिथि, अपना नाम, पदनाम अंकित करने के साथ पत्र के आधार पर कार्यालय का पता, दूरभाष नम्बर, फैक्स नम्बर, विभागीय वेब-साइट, कार्यालय एवं अधिकारी की ई-मेल आई.डी. अंकित करना सुनिश्चित किया जाएगा। परिपत्र में बताया गया है कि जिन प्रकरणों पर अधिकारी या कर्मचारी के दिनांकित हस्ताक्षर, नाम, पदनाम अंकित नहीं होंगे उनकी पत्रावलियां उच्च अधिकारी द्वारा स्वीकार नहीं की जाकर संबंधित अधिकरी एवं कार्मिक को वापस लौटा दी जाएगी। परिपत्र में जारी निर्देशों की पूर्ण पालना समस्त राजकीय विभाग, कार्यालय, बोर्ड, निगम एवं आयोग में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top