जैसलमेर जिला प्रमुख ने किया विभिन्न गावो का दौरा, सुनी जनसमस्याएं 
जैसलमेर 
मंगलवार को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल जिला परिषद् सदस्य कुंदन प्रजापत एवं अन्य के साथ दबडी, सम, कनोई, 35 RD, बाँधा और 40 RD इत्यादि जगहों के दौरे पर रही l जिला प्रमुख ने बताया कि 35 RD पर किसान आक्रोशित स्वर में थे, पिछले कई दिनों से वहा किसानो का धरना चल रहा हैं, किसानो में आक्रोश था की गोलबारी में अनावश्यक छेड़छाड़ जानबूझकर की जा रही हैं, जिससे की किसानो की बारियाँ पिट रही हैं विशेषतः नहर से बाबा रामदेव उपशाखा मे वरीयता से पानी नहीं मिलने के कारण आक्रोशित किसानो ने धरना दिया एवं गोमती देवी इसमें आमरण अनशन पर थी जिनकी तबियत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, परन्तु प्रशासनिक तौर पर अधिकारियों द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया हैं l जिला प्रमुख ने स्वयं इसके लिए उच्य अधिकारियों से बात की, परन्तु आक्रोशित ग्रामीणों ने अगर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो वापिस बड़े तौर पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी l शाम को दौरे से वापिस लौटने पर जिला प्रमुख सीधे स्थानीय जवाहर चिकित्सालय पहुंची जहाँ पर श्रीमती गोमती देवी भर्ती हैं, जिला प्रमुख ने समाचार लिखे जाने हाल देर तक उनसे गुजारिश की, परन्तु पिछले 8-9 दिनों से अनशन के कारण बिगडती तबियत के बावजूद उन्होंने कुछ भी खाने से मना कर दिया जब तक की प्रशासन उनकी समस्या का सही तौर पर हल नहीं निकाले l इसी क्रम मे दबडी पहुंची जिला प्रमुख ने ग्रामीणों ने बताया कि नरेगा के काम स्वीकृत नहीं हुए हैं, इसके कारण ग्रामीणों की रोजगारी नहीं मिलने से नाराजगी जताई गयी l जिला प्रमुख एवं अन्य गण जब बाँधा पहुंचे तो देखा कि राजकीय उच्य माध्यमिक विध्यालय के कक्षा कक्ष जर्जर अवस्था में हैं, स्कूल में सभी अध्यापक / अध्यापिकाए एवं बच्चे मौजूद थे परन्तु उन्हें बरामदो में पढ़ाया जा रहा था, विध्यालय में भूगोल के कोई टीचर नहीं होने की बात बच्चो ने बतायी l इसी प्रकार गाँव में पशु खेली एवं GLR क्षतिग्रस्त थे, जिनमे पानी नहीं ठहर रहा था l बांधा एवं मीरवाला में किसी ANM के ना होने के कारण उपस्वास्थ्य केन्द्र पर सेवाए प्रभावित थी l 40 RD पर ग्रामीणों ने नहर नगर की आबादी कटान करवाने के लिए जिला प्रमुख को अर्जी सौपी l जिला प्रमुख के साथ इस दौरे में पूर्व पंचायत समिति सदस्य तगाराम, कन्हैय्यालाल, तनेराव सिंह, पुरषोत्तम प्रजापत, दलवीर गोदारा, कुंदन प्रजापत भी रहे l

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top