जैसलमेर बैंकिंग व सरकारी योजनाओं का फायदा उठायें - रेगर
जैसलमेर। 
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर एवं आईजी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सोमवर को छोड, देवीकोट, उण्डा, भैलाणी में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.सी. रेगर, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, बाडमेर-जैसलमेर, ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाकर हर 45 दिवस में छः माह तक लेन देन कर 1.00 लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा व पांच हजार रुपये ओवर ड्राफ्ट सुविधा प्राप्त करें एवं आमजन बैंकिंग व सरकारी येाजनाओं का लाभ उठायें। बैंक आॅफ बडोदा देवीकोट के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक बी.एस. भाटी ने अटल पेंषन योजना की विस्तार से जानकारी दी। डाकघर देवीकोट के पोस्टमास्टर लीलाधर ने बीमा योजनाओं से जुडने की अपील की।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुषील जाखड व टीम प्रभारी सरदारदान, प्रजापत के सानिध्य में प्रधानमंत्री जन धन योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाते खोले गये। आईजी सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष बलवन्तराय धणदै, समन्वयक बीजलाराम, देवीकोट रोजगार सहायक मोहम्मद रषीद, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता छोड धनेष्वरी आदि मौजूद रहे। ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि वार्षिक 12 रुपये प्रीमियम जमा करवाकर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवा सकते है। संस्था के समन्वय बीजलाराम ने कहा कि अटल पेंषन योजना के तहत आवेदन कर एक हजार से पांच हजार रुपये वृद्धावस्था में पेंषन प्राप्त कर सकते है।
नोडल अधिकारी जाखड ने बताया कि मंगलवार को सीरवा, भाखरानी, सांगड, फतेहगढ में कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.आर. विष्नोई परामर्षदाता वित्तीय साक्षरता साख एवं परामर्ष केन्द्र जैसलमेर ने गैर जरुरी खर्चे कम करके बचत करने की सलाह दी। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक फतेहगढ के शाखा प्रबंधक रमेष रोज ने अधिक से अधिक बचत खाते खुलवाने को कहा व फतेहगढ सरपंच श्री सवाईलाल सेन ने आमजन को बेंक से जुडने की अपील की। सांगड सरपंच श्रीमती देवकी देवी ने किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ग्रामीणों को उठाने को कहा। समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच श्री शम्भूदान ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की सराहना करते हुए आमजन को लाभ लेने की बात कही। ग्राम सेवा सहकारी समिति सांगड, फतेहगढ के व्यवस्थापक श्री मोहनदान रतनू ने ऋण का सदुपयोग व समय पर ऋण जमा करवाने को कहा। कृषि पर्यवेक्षक श्री मोहनलाल चैधरी ने फसली बीमा संबंधी जानकारी दी।
संस्थान उपाध्यक्ष बलवन्तराय धणदै व सचिव देवाराम पंवार ने बताया कि सरुप खां, कला जत्था टीम बाडमेर ने गीत, संगीत, नाटक के माध्यम से बैंकिंग व सरकारी योजनाओं की प्रस्तुत दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top