बाड़मेर उत्कृष्ट उत्पाद के लिए बुनकर पुरस्कृत
बाडमेर।
उत्कृष्ट उत्पादों के लिए जिले के बुनकरों को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनष्याम गुप्ता ने बताया कि बुनकरों के उत्कृष्ट उत्पादों के चयन तथा बुनकरों में उत्पादों के निर्माण में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने हेतु जिले के बुनकरों की जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता 21 दिसम्बर, 2015 को आयोजित की गई थी जिसमें चयन समिति द्वारा उनके उत्पादों के आधार पर पुरस्कार हेतु चयन किया गया। उन्होने बताया कि चयनित बुनकरों को जिला कलक्टर षर्मा द्वारा बुधवार को प्रमाण-पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती पीपली देवी पत्नी हेराजराम निवासी बाटाडू को 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार अचलाराम पुत्र शेराराम निवासी सेडवा को 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार माधाराम पुत्र गंगाराम निवासी बाटाडू को 2100 रूपये तथा सान्त्वना पुरस्कार श्रीमती टिपूदेवी पत्नी भूराराम निवासी बाटाडू एवं गोविन्द पुत्र मोडाराम निवासी मीठीनाडी धनाऊ को 1100 रूपये - 1100 रूपये प्रदान किए गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top