जेब वाली शर्ट नहीं पहन सकेंगे पटवार परीक्षा के अभ्यर्थी
बाड़मेर ।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। इसके अलावा जेब वाले गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी के पहनने पर रोक रहेगी।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाआंे को अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर आने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top