पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर सस्ता, डीजल 28 पैसे महंगा

नई दिल्ली।
तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार की मध्य रात्रि से पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं जबकि डीजल की कीमत 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि बुधवार आधी रात से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 59.63 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 44.96 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
पहले इनकी कीमत क्रमश: 59.95 रुपए प्रति लीटर तथा 44.68 रुपए प्रति लीटर थी। पेट्रोल के दाम लगातार दूसरी बार घटाये गए हैं। इससे पहली 01 फरवरी को यह चार पैसे सस्ता किया गया था। वहीं, डीजल के दाम 01 दिसंबर 2015 से लगातार पांच बार घटाने के बाद इसमें बढ़ोतरी की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top