बाड़मेर कठपूतली प्रदर्शन के माध्यम से होगा जन-जागरण
बाड़मेर
विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षणों से प्राप्त आकड़ों एवं विषय विशेषज्ञों के अनुसार जन जागरण हेतु शिक्षा एवं सन्देशों की गहरी पैठ हेतु विभिन्न प्रकार की विद्याओं का उपयोग अहम रहता है।
समुदाय में जन जागरण के विभिन्न साधनों में कठपूतली प्रदर्शन का अहम स्थान है। कठपूतली कला एक लोकप्रिय एवं ज्ञान संचारित करने का एक सस्ता माध्यम एवं परंपरागत रुप में इस्तेमाल किया जाता है।
इसी कला की महत्ता को देखकर केयर इण्डिया एवं केयर्न इण्डिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में संचालित रचना परियोजना के तहत जन जागरण हेतु कठपूतली प्रदर्शन से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
रचना परियोजना के परियोजना प्रबन्धक दिलीप सरवटे ने बताया की कठपूतली के माध्यम से बाड़मेर,बायतु,सिणधरी एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के गावों में कुल 52कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार के कठपूतली कार्यक्रमों से समुदाय में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं स्कुली किशोरियों में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top