बाड़मेर शिक्षा बिना किसी समाज का विकास संभव नहीं :मोहम्मद
सगुन संस्था ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
बाड़मेर 
रविवार की रोज स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मन्दिर में सगुन संस्थान के छ वर्ष पूर्ण होने पर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह प्रदेशा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव गुलाब मोहम्मद नेगड़ता के मुख्य अतिथि व धोरीमन्ना ब्लांक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप की अध्यक्षता, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया के अति विशिष्ट अतिथि एवं जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गौंसाई, मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा नाबार्ड प्रबंधक मांणकचंद रैगर, प्रधानाचार्य शिवलाल जैलिया केे विशिष्ट अतिथि में आयोजीत हुआ। संस्थान अध्यक्ष गोविन्द जाटोलिया ने बताय कि इस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले के साथ साथ करीब 200 छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कर वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस प्रदेश महासचिव गुलाम मोहम्मद ने कहा कि शिक्षा बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं उन्होने कहा कि सगुन संस्था जो गरीबों के उत्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कररही है वो अपने आप में एक सराहनीय एवं पूनित कार्य है। जिसमें हम सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एुए धोरीमन्ना ब्लाॅक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी एक लक्ष्य निर्धारित कर चले और उस लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करे आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी। उन्होने कहा कि संस्थान द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान कर उनका हौंसला बढाने का महत्व पूर्ण कदम उठाया जो सराहनीय पहल है। इस दौरान जटिया समाज के अध्यक्ष भीमाराम गौसाई ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान करने से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति पैदा होती है। वहीं नाबार्ड बैंक प्रबंधक मांणकचंद रैगर ने कहां कि ऐसे आयोजनों से शिक्षा को बढावा मिलता है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा भाजपा युवा मौर्चा जिला उपाध्यक्ष चन्दन जाटोल ने भी समारोह को सम्बोधित कर आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन हरीश जागिड़ ने किया। धन्यवाद संस्था सचिव अशोक मुण्डोतिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कमोदरप्रसाद मौर्य, गोपालदास बडारिया, श्यामलाल सुवासिया, भंवरलाल खोरवाल, किशन गौंसाई, प्रताप जैलिया, चमन बडेरा, मांगीलाल सिंगाडिया, हीरालाल खोरवाल, दिलीप खोरवाल, पारसमल नवल, राकेश कुलदीप किसन कुर्डिया भोमाराम फुलवारिया, आदि उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top