जैसलमेर जिला प्रमुख ग्रामीणों से हुई रुबरु
कही पानी की समस्या, कही ANM नहीं, कही शिक्षको की कमी, तो कही स्वच्छ भारत अभियान की प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही
जैसलमेर
जिला प्रमुख अंजना मेघवाल शनिवार को ग्रामीण दौरे के दौरान सांकडा, झिनझिनयाली, खालताना सत्तो ग्राम पंचायत, खलीफो की ढाणी आदि जगह ग्रामीणों से रु-बरु हुई l सांकडा में मुख्यतः ग्रामीणों ने जिला प्रमुख से पानी की समस्या लम्बे समय से चलना होना बताया, इसी दौरे के दौरान जिला प्रमुख खालताना सत्तो पहुंची तो ग्रामीणों ने प्रमुख को बताया की स्वच्छ भारत अभियान की तहत शौचालय निर्माण हेतु मिलने वाली १२००० की प्रोत्साहन राशि अभी तक ग्रामीणों को नहीं मिल पायी हैं l गाँव में प्राथमिक केन्द्र पर कोई ए.एन.एम. नहीं हैं, जिसके चलते चिकित्सा सेवा भी प्रभावित हैंl इसी तरह स्कूल में बच्चों के नामांकन की तुलना में शिक्षक कम हैं जिसके चलते शिक्षा क्षेत्र भी प्रभावित हैं l खालताना सत्तो मुख्य सड़क मार्ग से भी नहीं जुड़ा होने के कारण ग्रामीणों की समस्याएँ बढ़ गयी हैं l अमुमन हर जगह पानी की समस्या लम्बे समय से हैं जिसके कारण ग्रामीण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहता हैंl

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top