बाड़मेर अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जैन और चौधरी में होगी सीधी टक्कर
बाड़मेर 
अधिवक्ता संघ के चुनाव निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र रामावत ने बताया कि आगामी 11 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे जिसमें से 6 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए हैं, मैदान में अब 2 अभ्यर्थी कन्हैयालाल जैन और करनाराम चैधरी के बीच मुकाबला है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए 9 में से 7 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद अब प्रेम कुमार प्रजापत और राजूराम प्रजापत के बीच मुकाबला होगा। मंत्री पद के लिए 11 में से 9 अभ्यर्थियों की नाम वापसी के बाद अब जोगेन्द्र कुमार और सम्पतराज बोथरा के बीच मुकाबला होगा। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के लिए 8 में से 5 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद दलपतसिंह, दिनेश विश्नोई एवं सवाई माहेश्वरी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश मोदी और जसवंत बोहरा ने बताया कि सभी पदों पर 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के बीच कचहरी परिसर स्थित लाईब्रेरी हाॅल में मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होनें सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें और मतदान के समय अपना परिचय-पत्र साथ लावें अन्यथा वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top