खेल दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता 
  
केन्द्रीय विद्यालय  (वायुसेना स्थल) जैसलमेर का वार्षिक खेल दिवस सोमवार को एयर कमोडोर डी. वेदाजना के मुख्य अतिथ्य व गु्रप कैप्टन जी.एन.वी. विजयांनद के विषिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया । 
इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएॅं आयोजित की गई जिनमें नन्हे विघार्थियों की जलेबी दौड़ ,बोरी दौड़, तीन टांग की दौड़ , 25 तीटर की दौड़ तथा कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के विघार्थियों के विघार्थियों के लिए विभिन्न वर्गोे में 100/200/80 मीटर की दौड़ व रिले दौड़ मुख्य आकषर्ण रहें ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमेरसिंह ने विद्यालय का वार्षिक खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के समक्ष जीवन में खेलों का महत्व बताया। साथ ही वर्ष पर्यन्त आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में राष्ट्ीय स्तर, क्षेत्रीय स्तर व संकुल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को मैडलै प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचलन श्रीमती सीमा शर्मा मुकेश बिस्सा एवं जितेन्द्र शर्मा ने किया।




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top