बाड़मेर विपक्ष को मिलने का समय नहीं देकर लोकतंत्र का गला घोट रही है राजे-कांग्रेस
ज़िले के इतिहास में पहली बार धारा 144 लागू की जब प्रदेश की मुखिया ज़िले में हो।
बाड़मेर। 
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेहखां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनावो के बाद पहली बार बाड़मेर आ रही है,चुनावो में किये वादों को याद दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने छःसूत्री मांगे जो मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहते थे इस हेतु एक दिन के धरना की अनुमति चाही,लेकिन अनुमति नहीं दी हमने ज्ञापन देने का समय माँगा लेकिन वो भी नहीं दिया यह लोकतंत्र का अपमान है।जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर हो और धारा 144 लागु करें आखिर सरकार क्या चाहती है।आज बाड़मेर का आम जन ,बेरोजगार युवा,शिक्षक,किसान,मजदुर ,पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर ग्यापन देना चाहते है लेकिन सरकार नहीं चाहती कि ये लोग अपनी समस्या रखे।
विपक्ष में होने के नाते कांग्रेस पार्टी जिले की समस्याओ
को मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहती है लेकिन जान बूझकर समय नहीं दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नहीं चाहती कि जिले में रिफाइनरी का कार्य शुरू होने की बात हो,वो नहीं चाहती कि जिले में पूर्व की स्वीकृत पेयजल योजनाओ जिनको इन्होंने बन्द कर दिया है उसकी बात हो,गरीबो के खाद्य सुरक्षा योजना में नाम काट दिए उन पर बात हो,बालोतरा का वस्त्र उद्योग शुरू हो,मेडिकल कॉलेज के लिए बजट आवंटन हो,बाड़मेर शहर में सीवरेज का तीसरा चरण स्वीकृत हो इसलिए विपक्ष को समय नहीं दे रही है।
जिला कांग्रेस मुख्यमंत्री जी के इस तानाशाही रवैये की निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप पुरे प्रदेश की मुख्यमंत्री है केवल भाजपा की नहीं ।जिस प्रकार से आप आम जन की समस्याओ को नजरअंदाज कर रही हो इसके लिए जनता आपको माफ़ नहीं करेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top