जोधपुर जेल से भेजा गया था मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरा पत्र
बाड़मेर। 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा से पहले एक समाचार चैनल के कार्यालय में धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में पुलिस जोधपुर जेल में सुराग तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह पत्र जोधपुर जेल से भेजा गया है। इस पर जोधपुर जेल की सील लगी है। इसके बाद आज सुबह से ही जेल में विशेष अभियान चला कर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।
मुख्यमंत्री की 23 अक्टूबर को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा के पहले मंगलवार को किसी गुमनाम व्यक्ति ने डाक से एक स्थानीय समाचार चैनल के कार्यालय में पत्र भेजा। इस पत्र में लिखा गया था कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर सर्किट हाउस में ठहरने के दौरान होगा ब्लास्ट। इसके बाद से पुलिस की नींद उड़ी हुई है। पुलिस कल से बाड़मेर में पत्र भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस पत्र पर जोधपुर केन्द्रीय कारागार की सील लगी हुई है। इससे साफ हो गया कि यह पत्र जोधपुर जेल से भेजा गया। इसके बाद सारी जांच जोधपुर जेल तक केन्द्रित हो गई है। आज जेल में विशेष अभियान चला कर कई शातिर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ किसी प्रकार की जानकारी नहीं लग पाई है। इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। जोधपुर जेल में डेढ़ हजार बंदी है। इनमें से कई शातिर अपराधी भी शामिल है। ऐसे में पुलिस के लिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल काम है कि इस पत्र को लिखने वाला कौन है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कुछ शातिर अपराधियों से जानकारी ली है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी उसके हाथ नहीं लगी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top