बाड़मेर डेंगू के प्रति किया जागरूक
बाड़मेर 
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केयर्न इंडिया एवम् हेल्पेज इंडिया द्वारा ग्राम बेरीवाला तला, पंचायत भवन में स्वास्थ जागरूकता शिवीर का आयोजन आयोजित सुर संगम संसथान के कलाकारों द्वारा किया गया, जिसमे नुकड़ नाटक, कठपुतली एवम् सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम सेडेंगू, मलेरिया, नशामुक्ति, टीकाकरण, एवम् अन्य मोसमी बीमारियों के विषय में बड़े ही रोचक तरीके से जानकारियां दी गई, जिसे ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सुना एवम खरताराम चौधरी ने कहा की इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों में ग्रामीणों को बढ़- चढ़ के भाग लेना चाहिए ताकि विभिन्न बीमारियों के चपेट में आने से बचा जा सके तथा साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से घर में शोचालय होने के लाभ व बनवाने की अपील की |
कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रतोष परिहार और प्रवीण पाटीदार उपस्थित रहे, कार्यक्रम में लगभग 430 महिला, पुरुष व बच्चों ने भाग लिया|कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न प्रश्न बच्चो, युवाओं, महिलाओं एवम बुजुर्गों से पूछे गए व अंत में विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top