बाड़मेर ’’मुद्रा लोन मेगा केम्प’’ में 233 लाभार्थीयों को 1 करोड़ 25 लाख के चैक वितरित 

बाड़मेर।
मंगलवार को टाउन हाॅल बाड़मेर मे राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के कर कमलों द्वारा विधिवत उदघाटन के बाद सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर मधुसुदन शर्मा ने की, षिव विधायक  मानवेन्द्र सिह जसोल, सिवाणा विधायक हमीरसिह भायल और एस.बी.बी.जे. बैंक के उप महाप्रबन्धक मनदीपसिह ने उपस्थित तमाम जन समुदाय एवं विभिन्न वर्गो के ऋणियों को मुद्रा लाॅन योजना की विस्तृत जानकारीयां प्रदान की।
षिव विधायक मानवेन्द्र सिह जसोल ने सम्बोधित करते हुए हाॅल मे भारी भीड़ को देखते हुए विचा व्यक्त किया कि इस विषाल आम समुदाय को देखने से ही इन योजनाओं की लोकप्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है मार्गदर्षी बैंक द्वारा आयोजिमत इस मेगा केम्प का लाभ हमारे बाड़मेर जिले के तमाम तबको को मिलेगा औरयह जिले के लोगो के आर्थिक उत्थान व आर्थिक व प्रगति का बेहतर सौपान होगा। 
सिवाणा विधायक हमीरसिह भायल ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई इन योजनाओं की प्रसंषा करते हुए इसे सीममान्त बाड़मेर जिले की ग्रामीण जनता को इन सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर अपना जीवन बेहतर बनाने की अपील की। 
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, लघु व्यवसाय और व्यापार के अन्तर्गत, छोटी व्यवसायिक गतिविधियों हेतु ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योेजना का दिनांक 08.04.2015 को उद्घाटन किये जाने वाले इन ऋणों की तीनों श्रेणीयों जिसमें षिषु 50,000 तक किषोर हेतु 50,000 से 5,00,000 लाख तक एवं तरूण हेतु 5,00,000 लाख से 10,00,000 तक के लोन इनकी विषिष्ठताओं और मुद्रा कार्ड, बीमा योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से प्रकाष डालते हुए विभिन्न तबकों से इनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया और योजना के अभाव मे बाड़मेर जिले से बाहर गुजरात, पंजाब आदि दुरस्थ प्रदेषो मे रोजगार हेतु जाने से रोक लगेगी ऐसी बात कही। 
इस अवसर पर राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी ने संबोधित करते हुए जिले की सहभागी समस्त बैंको की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए इनकी उपयोगिता, महता, रोजगार सृर्जन की प्रसंषा करते हुए सफलता पूर्वक क्रियान्वन हेतु और मनोयोग से लागू कराने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर एस.बी.बी.जे के उपमहाप्रबन्धक मनजीत सिह ने एस.बी.बी.जे. की स्थानीय तीनों शाखाओं द्वारा लक्ष्यों से अधिक ऋण प्रदान करने पर खुषी जाहिर करते हुए जिला अग्रणी बैक द्वारा अल्प समय मे ऐसे भव्य आयोजन पर समस्त लीड बैंक स्टाफ के द्वारा किये गए बेहतर प्रदर्षन पर भूरी भूरी प्रषंसा की। 
इस अवसर पर रमेष कुमार नायक सहायक महाप्रबंधक ने इस आयोजन मे पधारने पर समस्त जनप्रतिनिधियों , विभिन्न बैंको एव उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त करते हुुए जिला अग्रणी बैक अधिकारी विषनाराम बाकोलिया की कर्तव्य परायणता, बेहतर कार्यषैली और अल्प समय मे विभिन्न बैंको से कुषलता पूर्वक आवंटित लक्ष्यों से अधिक ऋण वितरण, बैकिग योजनाओं का श्रेष्ठतम प्रचार प्रसार एवं कियान्वन करने हेतु सजगता से कार्य करवाने पर अतिप्रसंन्नता व पूर्ण संतोष करते हुए पूरे बाड़मेर जिले मे ग्राहक वर्ग, ऋणियों एवं जनप्रतिनिधियों व प्रषासन से सामंजस्य पूर्ण कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top