बाड़मेर सहित जिला मुख्यालयो पर झण्डारोहण के लिए मंत्रीगण एवं जिला कलक्टर अधिकृत
जयपुुर
स्वाधीनता दिवस समारोह-2015 के अवसर पर जिला मुख्यालयों पर झण्डा फहराने के लिए 25 जिलों में मंत्रिपरिषद के सदस्यों, छह जिलों में जिला कलक्टरों एवं भीलवाड़ा जिले के लिए सरकारी मुख्य सचेतक को अधिकृत किया गया है।
मंत्रिपरिषद के सदस्य जिन जिला मुख्यालयों पर झण्डा फहरायेंगे उनमें गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया उदयपुर में, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा प्रतापगढ़ में, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ चूरू में, उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ जयपुर में, कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी बारां में, उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर जोधपुर में, सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान नागौर में, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल पाली में, नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत टोंक में, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप हनुमानगढ़ में, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी राजसमंद में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी दौसा में एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना जिला मुख्यालय अलवर में झण्डारोहण करेंगे।
इसी तरह सहकारिता राज्यमंत्री अजय सिंह सीकर में, राजस्व एवं उपनिवेशन राज्यमंत्री अमराराम बाड़मेर में, पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा भरतपुर में, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर में, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां बीकानेर में, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल चित्तौडग़ढ़ में तथा श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर झण्डा फहरायेंगे। 
धौलपुर जिला मुख्यालय पर ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, बूंदी में परिवहन राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा, बांसवाड़ा में सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री जीतमल खांट, डूंगरपुर में संसदीय मामलात राज्यमंत्री अर्जुनलाल, सिरोही में गोपालन एवं देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम एवं भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ध्वजारोहण करेंगे जबकि जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुुंझुनूं, करौली एवं सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालयों पर जिला कलक्टर झण्डारोहण करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top