खाद्य सुरक्षा जांच के लिए विशेष दल का गठन 
बाड़मेर 
जिला कलक्टर द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित परिवारों की पात्रता सूचियों की वास्तविकता की जांच हेतु अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् बाडमेर, कोषाधिकारी, बाडमेर एवं प्रवर्तन अधिकारी, बाडमेर का संयुक्त जांच दल गठन कर उन्हे निर्देशित किया है कि जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों का चयन वर्ष 2011 की जनगणना का 90 से 100 प्रतिशत तक है। अतः प्राथमिकता के तौर पर इन ग्राम पंचायतों में जांच दल यह सुनिश्चित करेगा कि लाभार्थियों का चयन निर्धारित मापदण्ड अनुसार किया गया है या नही। जिन ग्राम पंचायतों में चयन के दौरान निर्धारित मापदण्डों की पालना नही हुई है उनमें संलिप्त अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु रिपोर्ट जिला कलक्टर महोदय को 07 दिवस में पेश करेंगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top