दलित उत्पीड़न के खिलाफ कार्यवाही के लिए क्रमिक अनशन आज से
बाड़मेर। 
बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को ग्यारहवें दिन जारी रहा। बारिश के बावजूद आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। इधर, दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे कार्यवाही नहीं होने के कारण शुक्रवार से क्रमिक अनशन शुरू होगा।
दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्त प्रकरणांे के आरोपियांे की गिरफतारी की मांग की गई। गुरूवार को बारिश के बावजूद आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार से क्रमिक अनशन प्रारंभ होगा। इसके उपरांत भी पुलिस द्वारा मुल्जिमांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। साथ ही आंदोलन मंे बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से लोग विरोध प्रदर्शन मंे शामिल होंगे। उन्हांेने चेतावनी दी कि पुलिस प्रशासन आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है। अगर समय रहते आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। धरना स्थल पर गुरूवार को भूराराम भील, हरखाराम मेघवाल, रूपाराम नामा, सरपंच रणजीत कुमार, उप प्रधान कुटलाराम, श्रवण चंदेल, भंवरलाल पंवार, पूर्व सरपंच रामाराम, छूगाराम पंवार, आसूराम महाबार, जेसाराम मिठड़ा, चोखाराम बारूपाल, छगन मेघवाल, तगराज नामा, थानाराम, नींबाराम पंवार, रूधाराम भील बलाउ, तोगाराम, मिठूराम बामणोर, विष्णु कागा, सवाई ईटादा, गाजीराम गुमाने का तला, विरधाराम कोडेचा समेत लोग उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top