2 अक्टूबर से अन्ना मोदी सरकार के खिलाफ करेंगे अनशन
नई दिल्ली।
समाजसेवी अन्ना हजारे ने 2 अक्टूबर से भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ और वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान पर अनशन पर बैठने का ऐलान किया है।अन्ना पहले ही लैंड बिल और पेंशन के मुद्दे पर इस तरह की चेतावनी दे चुके थे। 
15 जुलाई को ही अन्ना ने अपने गृह गांव रालेगण सिद्धी में पूर्व सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे सलाह मश्विरा किया था कि किस रूप में सरकार के समक्ष वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा उठाया जाए। इस बैठक में कर्नल(रिटायर्ड) दिनेश नैन और ब्रिगेडियर(रिटायर्ड) करतार सिंह ने हिस्सा लिया था। 
अन्ना ने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन स्कीम के कार्यान्वयन के प्रति उस तरह की रूचि नहीं दिखाई जिस तरह की रूचि उसने भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित कराने में दिखाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top