रोड शो , स्वच्छता अभियान व किया वृक्षारोपण  
जोधपुर 
रेलवे विभाग द्वारा मनाये जा रहे रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा में आज शुक्रवार  को मंडल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा तथा जैसलमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के बीच तथा अपर मंडल रेल प्रबन्धक अभय कुमार गुप्ता की पाली कलेक्टर कुमार पाल गौतम के साथ बैठक आयोजित हुई । इन बैठकों में राज्य सरकार तथा रेलवे से जुडे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर मिल्क स्टॉल का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा द्वारा किया गया । राई का बाग तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर रोड शो आयोजित किया गया तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि राई का बाग़ रेलवे स्टेशन तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एस. एल. मीणा तथा अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा रोड शो द्वारा नागरिकों तथा यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा के लिये आवश्यक जानकारी दी गई तथा रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी में सघन सफाई अभियान चलाया गया । जोधपुर मंड़ल पर रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा में रेलवे आवासों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य भी किया जा रहा है । 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरुपार्क रेलवे कॉलोनी में अपर मंडल रेल प्रबन्धक व अन्य अधिकारियों, रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व कॉलोनी निवासियों ,कोच केयर कॉम्पलेक्स में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर पुष्कर सिंगला तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा , रेलवे अस्पताल परिसर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अन्य डॉक्टर्स द्वारा रेलवे वृक्षारोपण किया गया ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top