Rahul Gandhi takes a train to Punjab to meet farmersट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए 'युवराज', किसानों का हक दिलाने की भरी हुंकार 
नई दिल्ली।
कांग्रेस अपाध्यक्ष राहुल गांधी सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सवार होकर किसानों से मिलने के लिए पंजाब रवाना हो चुके हैं। राहुल किसानों की हालात देखने के लिए पंजाब जा रहे हैं।
पंजाब रवाना होने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेमौसम बारिश से तबाह हुई फसलों और भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर मोदी सरकार को निशाने पर ऱखते हुए कहा कि किसानों से उनकी जमीन छीनने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि वह किसानों की हालत अपनी आखों से देखना चाहते हैं और जमीनी हकीकत का विश्लेषण करना चाहते हैं इसलिए पंजाब जा रहे हैं।
राहुल ने कहा कि जो लोग इस देश को अनाज देते हैं, उनसे उनकी जमीन छीनी जा रही है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे।
गौरतलब है कि केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ गुस्साए किसान जत्थेबंदियों ने राज्य में रेल नेटवर्क पूरी तरह से जाम कर दिया है। वे सोमवार से ही रेल पटरियों पर जमे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं राहुल गांधी उनसे मिलने जा रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top