तारातरा मे संपन्न हुआ भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
बाड़मेर 
श्री नाग्नेचियां माता मंदिर, तारातरा मे आयोजित तीन दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव माताजी की मूर्ति की स्थापना और हज़ारो भक्तगणों की मौजूदगी मे भव्य धर्म सभा के आयोजन के साथ 26 जनवरी को संपन्न हुआ।
मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चले भक्तिमय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों और शहर के भक्तगणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रथम दिन गणपति पूजन और भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे केसरिया साफा और पारंपरिक शस्त्रो से सजे युवाओ की अगुवाई मे मंगल गीत गाती बालिकाओ और ग्रामीणों के पथ सञ्चलन के साथ पवित्र मूर्तियो को सारे गाँव मे परिक्रमा हुई।जिसका पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ो और जगह जगह तोरण द्वार लगा ग्रामीणों ने स्वागत किया।
दूसरे दिन पंडित महेश दवे के सान्निध्य मे नवचंडी यज्ञ का प्रारम्भ हुआ जिसमे वनेसिंगोत परिवार के सदस्यों ने लाभ लिया।और इसी दिन शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे कालू सिंह गंगासरा और सहयोगियों ने बड़े मधुर भजनों से समां बाँध दिया।भजन सुनने के लिए आस पास के गाँवों से भी बड़ी संख्या मे भक्तगण आये।
तीसरे दिन बोलियो का आयोजन हुआ जिसमे कलश की बोली का लाभ श्री राण सिंह राठौर पुत्र श्री भीख सिंह राठौर ने लिया और ध्वजा की बोली का लाभ श्री लख सिंह पुत्र श्री हनवंत सिंह ने लिया।
इसी दिन विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमे संत सान्निध्य के रूप मे महंत श्री मोहनपुरी जी महाराज और महंत जगराम पूरी जी उपस्तिथ रहे।मुख्य अतिथि,अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि के रूप मे क्रमशः चौहटन विधायक तरुण राय कागा,रावत त्रिभुवन सिंह गढ़ बाड़मेर,शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह जसोल और बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन मौजूद रहे।
इसी सभा मे महोत्सव के लाभार्थियों,बोलियो के भामाशाहो और दिन रात कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया और अतिथियों को भी गाँव के छोटे से कार्यकर्त्ता सिद्धराज सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।
इसके पश्चात अभिजीत मुहूर्त मे मूर्तियो की प्रतिष्ठा की गयी जिसमे आस पास की महिलाओ ने बड़ी संख्या मे भाग लिया और माताजी के दर्शन लाभ लिए।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी भक्तगणों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का सञ्चालन सामाजिक कार्यकर्त्ता महेन्द्र सिंह तारातरा ने किया।
सभा मे नगर परिषद् सभापति लूणकरण बोथरा,सामाजिक नेता स्वरुप सिंह चाडी,कमल सिंह रानीगाँव,हठे सिंह रामदेरिया,कांग्रेस नेता मृदुरेखा चौधरी,युवा उद्यमी आज़ाद सिंह शिवकर,किशोर सिंह कानोड़,निरंजन सिंह भदरु,स्वरुप सिंह आगोर,गणपत सिंह खारा,उगम सिंह रानीगाँव,हनवंत सिंह कवास,भवानी सिंह लुणु,रतन सिंह भाटी,मदन सिंह चुली,हनवंत सिंह मीठड़ी,मेवाराम बोहरा,संपत राज जैन,जगदीश जी,पार्षद सुल्तान सिंह देवड़ा,किशोर शर्मा,दीपक परमार,सूंदर दान देथा,गुलाब सिंह पनाउड़ा,वनेसिंगोत् परिवार के सभी सदस्य,तारातरा मठ के भक्तगण और हज़ारो की संख्या मे देवी माँ के भक्तगण मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top