बाड़मेर मकर सक्रान्ति पर संघ घर-घर जाकर करेगा धन संग्रह 
बाड़मेर 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बाड़मेर नगर में आगामी आने वाली मकर सक्रान्ति उत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। उत्सव की तैयारी के लिए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संघ के बाड़मेर विभाग के विभाग प्रचारक श्री बाबुलाल जी नें कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की। बैठक में नगर के सभी स्तर के संघ स्वसेवक उपस्थित रहे। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मकर सक्रान्ति के निमित्त संघ के कार्यकत्र्ता अपने अनुसांघिक संगठन वनवासी कल्याण परिषद् के लिए धन संग्रह करेगा। चूंकि इस दिन दान की बहुत ही बड़ी महत्ता रहती है । इसके लिए संघ की केन्द्र की योजना द्वारा इस वनवासी कल्याण परिषद् के लिए धन एकत्रित किया जाएगा। इस परिषद् द्वारा वनवासी, गिरीवासी, निर्धन एवं तात्कालिक आपदाओं से घिरे समाज को राहत देने एवं समाज देव के उत्कर्ष, स्वावलम्बन, सेवा, सहयोग की दृष्टि से सम्पूर्ण देश मे एक लाख पचास हजार के लगभग सेवा कार्यों का संचालन किया जा रहा है, इसके अलावा तात्कालिक सेवायें, जैसे - जम्मू कश्मीर व उत्तराखण्ड आपदा एवं अकालग्रस्त क्षेत्रों में गोवंश संरक्षण हेतु भी कार्य चलाये जा रहे हैं। ये सभी कार्य वनवासी कल्याण परिषद् के सहयोग एवं सेवाभाव से ही सम्पन्न हो रहे हैं।
मकर सक्रान्ति के दिन संघ के सभी स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की टोलियों का निर्माण करके नगर के प्रमुख स्थान कृषि मण्डी, सिणधरी चैराहा, अहिंसा सर्कल, गाँधी चैक, जवाहर चैक, विवेकानन्द सर्कल पर दान पात्रों के माध्यम से घर घर जाकर धन संग्रह किया जाएगा। स्वयंसेवक नगर के स्थानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बाजारों एवं दुकानों पर भी धन संग्रह किया जाएगा। मकर सक्रान्ति के उत्सव के निमित्त संघ के सभी आनुसांगीक संगठन भी सहयोग करेंगे। इसकी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है। इसके लिए संघ के सभी शाखाओं के मुख्यशिक्षक-कार्यवाह एवं नगर, जिला एवं विभाग के कार्यकत्र्ता तन-मन-धन से अपना सहयोग दे रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top