पांचवे राष्टीय मतदाता दिवस को उत्सव के रूप् में मनाने की अपील 

अनेक गांवो में आयोजित किये प्रचार कार्यक्रम ।

बाडमेर
पांचवे राष्टीय मतदाता दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिये माझुओ की ढाणी /भेडालुणवाचारणान/बाछडाउ/मांगता/खत्रीयोकीबेरकशंकरीदेवी/हरदानराम/शांतिदेवी/दौलाराम विश्नोई/हनुमानराम/ेगोवाराम/मालाराम/सोनाराम मतदाताओ एंवम युवाओ ने संकल्प लिया । तथा बताया कि हम ओर त्यौहार की तरह रविवार को अपने घरो में विशेष भोजन के साथ नये कपडे तथा रंगोली एंवम दीप प्रजल्वन के साथ मनायेगे । भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन विभागएंवम नेहरू युवा / श्योर संस्था संयुक्त तत्वाधान में राष्टीय मतदाता दिवस पूर्व प्रचार अभियान के तहत अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोाजन किया गया ।
इस अवसर पर सामााजिक कार्यकर्ता हनुमान चैधरी ने बताया कि प्रजांतत्र में मतदाताओ की भूमिका महत्वपर्ण होती है मतदाताओ को हमेशा बिना लालच/भय के अपने मत का उपयोग करने की जरूरत बतायी । उन्होने यह भी बताया िकइस बार का राष्टीय मतदाता दिवस सभी त्यौहार से उपर होना चाहिये तथा गांव में लगना चाहिये कि आज कुछ विशेष है । वही इस अवसर पर मालाराम गोदारा ने बताया कि हरेक मतदान में स्वतंत्र/निष्पक्ष निर्भिक होकर धर्म/जाति/समुदाय का भेदभाव न करके अपने मताधिकार का हमेशा प्रयोग करने की भी अपील की । 
इसी तरह बाछडाई/मांगता/खत्रीयो की बेरी में क्रमश ओमजोशी/ दिलीपकुमार/श्रीमति गीता/महेन्द्रसिंह/अशोकगौड/सुश्री मीना/उदाराम /चुतराराम श्रीमति प्रेमी चैधरी ने भी राष्टीय मतदाता दिवस के महत्व की विस्तृतजानकारी प्रदान करने के साथ उसे उत्सव की तरह मनाने की भी अपील की ।

कार्यालय द्वारा छः गांवो में पैदल रेलीयां/मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओ/नुक्कड सभाओ /चित्र प्रर्दशनो /विचार गोष्ठीयो के माध्यम से मतदाताओ को राष्टीय मतदाता दिवस मनाने के पीले चावल भी दिये गये ।वही सभी को मतदाताओ दवारा ली जाने वाली शपथ भी दिलवायी गयी । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top