Rajasthan Roadways did not cut bus fares despite diesel prices cutडीजल नौ रूपए घटा, किराया नहीं घटाया
जयपुर। 
डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार कम हो रहे हैं। डीजल के दाम तो अधिकतम 61.85 रूपए प्रति लीटर से कम होकर 53.40 रूपए पर पहुंच गए, लेकिन राजस्थान रोडवेज ने एक बार भी किराया नहीं घटाया। जब तेल महंगा हो रहा था तो हर साल किराया बढ़ाया जा रहा था। तेल के वर्तमान दाम जुलाई 2013 के समान हो गए हैं, लेकिन किराया जून 2014 के अनुसार ही लिया जा रहा है। जुलाई 2013 में बसों का किराया वर्तमान से 7 से 25 पैसे प्रति किलोमीटर तक कम था। 
...तो हो 25 पैसे तक की कमी 
वर्तमान में डीजल का बाजार भाव 53.40 रूपए प्रति लीटर है। राजस्थान रोडवेज विभिन्न श्रेणियों की बसों में यात्रियों से 70 पैसे से 2 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूला जा रहा है। गत वर्ष जुलाई में डीजल का भाव 53.22 रूपए प्रति लीटर था, उस समय यात्रियों से 63 पैसे से पौने दो रूपए तक प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिया जाता था। इस अनुसार, किराए में 7 से 25 पैसे प्रति किलोमीटर तक की कमी की जा सकती है। 

ढाई महीने से कुंडली मारे बैठी सरकार
डीजल भाव के अनुरूप रोडवेज का किराया तिमाही व छमाही संशोधित करते रहने का प्रस्ताव ढाई महीने पहले राज्य सरकार को भेजा गया था, लेकिन इस पर सरकार ने कोई पहल नहीं की। नतीजा यह निकला कि तेल के दाम घटने का फायदा यात्रियों को मिल ही नहीं पा रहा।
मंत्री के साथ बैठक में होगा तय
रोडवेज के सीएमडी भास्कर ए. सावंत ने बताया कि प्रस्ताव में प्रत्येक टिकट पर खर्च होने वाली डीजल की राशि का अध्ययन करते हुए संशोधन करने का प्रावधान रखा है। प्रस्ताव पर शीघ्र ही परिवहन मंत्री के साथ बैठक में चर्चा की जाएगी।
तेल से कर रहे हैं खेल
- तेल महंगा होने पर बार-बार बढ़ा रोडवेज का किराया, घटाने की बारी आई तो पीछे हटे

कब-कब बढ़ा किराया
वर्ष वृद्धि
2011 9 से 20 पैसे
2012 5 से 10 पैसे
वर्ष वृद्धि
2013 3 से 5 पैसे
2014 7 से 25 पैसे
(किराया प्रति किलोमीटर, श्रेणियां- साधारण, एक्सप्रेस, डीलक्स, एसी, सुपर लक्जरी एसी बस)

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top