Cold winds sweep Rajasthan, Churu with 1.7 degree celcius coldest cityसर्द रातों से ठिठुरने लगा मरूप्रदेश
जयपुर। 
प्रदेश के मरूस्थलीय इलाकों में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही चूरू 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य में सबसे सर्द स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात सरहदी गंगानगर तथा पिलानी में न्यून्तम तापमान लुढ़क कर 5.2 डिग्री हो जाने से ठिठुरन बढ़ गई और ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने का जतन किया। 
राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा लुढ़क कर चार डिग्री हो गया। वहीं मरूनगरी बीकानेर में 10.4, चित्तौड़गढ़ में 10.7, उदयपुर में 10.6, जैसलमेर में 10.8, अजमेर में 10.9, तथा बाड़मेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्दी का असर रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.8 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन सांझ ढलने के साथ ही सर्दी का असर बढ़ने लग गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top