बालोतरा। कपड़ा गांठ चोरी का खुलासा, तीन जने गिरफ्तार
बालोतरा।  
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा में हुई कपड़ा गांठ चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए तीन जनो को गिरफतार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  
पुलिस के अनुसार महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा माह मई 2014 मे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम व बेहतर पतारसी बाबत चलाये जा रहे अभियान के सिलसिले मे पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख  द्धारा बालोतरा मे हुई कपड़ा गांठ चोरी की वारदातो की रोकथाम व उक्त प्रकरणो मे माल मुल्जिमानो की बेहतर तलाष पतारसी हेतु बालोतरा पुलिस थाना के निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सुखाराम विष्नोई  के नेतृत्व में गठित टीम जयकिशन सोनी उ.नि, लाधूराम स.उ.नि., सुखदेव कानि. 339, राकेश कुमार कानि. 1012, उदयसिह कानि 1002, विद्याधर कानि 1143 की एक टीम गठित की गई। जिस पर सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व मे लाधूराम सउनि मय टीम द्धारा तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर चोरी की दो कपड़ा गांठे व वारदात में प्रयुक्त वाहन टाटा मेजिक को बरामद कर चोरी करने की वारदात का खुलासा कर सफलता हासिल की है। 
निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सुखाराम विष्नोई  के नेतृत्व मेें लाधूराम स.उ.नि मय गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर मनोहरसिंह पुत्र स्वरूपसिंह जाति राजपुत निवासी हाउसिंग बोर्ड, बालोतरा, जितेन्द्र उर्फ जीतु पुत्र किषनदान चारण निवासी नेहरू कोलोनी, बालोतरा व महावीरसिंह पुत्र पूरसिंह राजपुत निवासी समदड़ी रोड़, बालोतरा को दस्तयाब कर मुकदमा हाजा मे पुछताछ की गई तो मुकदमा हाजा की वारदात करना स्वीकार किया। व मुल्जिम मनोहरसिंह के पास मुकदमा हाजा मे चोरी हुई कपड़े की 02 गांठे बरामद की गई व प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। मुल्जिमानो से पुछताछ जारी है। ओर कई प्रकरणो का खुलासा होने की सम्भावना है। 







0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top