जैसलमेर  बेटी के जन्म पर मुख्यमंत्री की तरफ से दिया जन्म बधाई पत्र
जैसलमेर 
राज्य सरकार की बेटी बचाओं अभियान के तहत नव जन्म लेने वाली बेटी के माता पिता को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा हार्दिक बधाई पत्र योजना प्रारम्भ की गई है। इसके अन्तर्गत माता पिता को पुत्री के जन्म पर उनका बधाई पत्र दिया जा रहा है। जिला कलक्टर एन.एल मीना ने शुक्रवार को श्रीजवाहिर चिकित्सालय मे नव जन्म लेने वाली 6 बेटियों की माताओं को हार्दिक बधाई पत्र प्रदान किया एवं पुत्री के जन्म पर उन्हें अपनी और से हार्दिक बधाई दी एवं सीख दी की वे पुत्री का लालन पोषण भी पुत्र की तरह करें एवं उसे भी पुत्र जितना ही लाड दुलार देवे। 
जिला कलक्टर मीना ने कहा कि आपके आंगन में बीटियां का आगमन हुआ है यह आपके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने पुत्री की माताओं को नवजात कन्या का स्वागत करते हुए उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना करने का आह्रवान किया। उन्होंने चिकित्सालय में बरमसर निवासी श्रीमती अरूणा पत्नि अर्जुन सिंह के 11 नवम्बर को जन्मी नवजात पुत्री के लिए उन्हें हार्दिक बधाई पत्र प्रदान किया। इसीप्रकार कुछडी निवासी जसोदा पत्नी हमीराराम, हड्डा निवासी ढेली पत्नि रमेष, बडोडा गांव में निवासी हलीका पत्नि अखेराज, बांधा निवासी जमाली पत्नि चन्दू तथा तृप्ति पत्नि विष्वराजन शास्त्री काॅलोनी जैसलमेर को उनकी नवजात कन्या के जन्म पर मुख्यमंत्री का हार्दिक बधाई पत्र प्रदान किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। 
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.डी खीची, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल बुनकर, आरसीएचओ डाॅ. आर.पी गर्ग, षिषु रोग चिकित्सक डाॅ. रवीन्द्र सांखला, पीसीपीएनडीटी की समन्वयक रेणु भाटी भी उपस्थित थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top